कोहरा सड़क हादसों का कारण बन रहा है। शुक्रवार शाम खैरीघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। नानपारा कोतवाली में दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

खैरीघाट क्षेत्र में ग्राम चकैया निवासी मून शुक्ल उर्फ प्रह्लाद (35) शुक्रवार शाम बेहड़ा बाजार गया था। उसके साथ 12 वर्षीय पुत्र और एक रिश्तेदार भी था। देर रात लौटते समय चकैया-बेहड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप से कुचलकर प्रह्लाद की मौत हो गई। उसका पुत्र व रिश्तेदार बाल-बाल बच गए।
नानपारा-बहराइच मार्ग पर धरसोती नाला पुल के निकट शनिवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार नानपारा निवासी जुम्मन व संतोष तथा रामगांव निवासी विनेश प्रसाद और जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal