सड़क दुर्घटना में पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत घायल

पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत का वाहन हरिद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उन्हें प्राथमिक उपचार और देने के बाद ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिल्ली से वापस पौड़ी लौटते समय यह हादसा हुआ।

रविवार सुबह पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत अपने सहयोगियों के साथ हरिद्वार से होते हुए पौड़ी वापस लौट रहे थे। बताया गया कि पंतदीप पार्किंग के पास उनके सामने एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

गनीमत यह रही कि सांसद और उनके सहयोगी दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में उन्हें आपातकालीन सेवा से राज्य अतिथि गृह डामकोठी लाया गया। जहां से उनका थोडा बहुत उपचार करने के बाद उन्हें बंगाली हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों के नहीं मिलने से उन्हें शहर के ही सिटी हॉस्पिटल में लाया गया।

वहां भी पर्याप्त मात्रा में उपचार नहीं मिल सका। सूचना मिलने पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद अपने समर्थकों के साथ सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। जिससे उन्हें यहां प्रथमिक उपचार देने के बाद ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान एसडीओ कश्म चौहान व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भिजवाया।

तीरथ सिंह रावत सहित तीन लोग उपचार के लिए अखिल भारती आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे हैं। इन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने इमरजेंसी के रेड वार्ड में रखा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सांसद का हाल जानने एम्स पहुंचे हैं। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, पुलिस उपाधीक्षक विरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com