सऊदी अरब के शाही महल पर हुई फायरिंग
सऊदी अरब के शाही महल पर हुई फायरिंग

सऊदी अरब के शाही महल पर हुई फायरिंग

रियाद। सऊदी अरब के जेद्दा के रेड सी सिटी क्षेत्र में मौजूद शाही महल पर फायरिंग हो गई। हालांकि शाही महल के सुरक्षा गार्डस ने हमलावरों को नाकाम करने का प्रयास किया लेकिन, इस कार्य में दो सुरक्षा गार्डस की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हैं।सऊदी अरब के शाही महल पर हुई फायरिंग

कुछ देर दोनों ओर से फायरिंग होती रही, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को ढेर कर दिया। हमलावर कार में सवार थे। हमलावर सऊदी अरब का ही था। उसकी पहचान मंसूर अमरी के तौर पर हुई। हमलावर के पास से कलाश्निकोव राइफल और तीन ग्रेनेड बरामद हुए।

ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े ऐलान से भारत को होगा फायदा

हमले से महल में अफरा – तफरी का माहौल हो गया। हालांकि शाही परिवार की सुरक्षा की चिंता करते हुए उनके आसपास गार्डस बढ़ा दिए गए थे। दूसरी ओर अमेरिकी दूतावास ने हमले के कुछ पूर्व ही जेद्दा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया था। हमलावर ने अल सलम महल के पश्चिमी द्वार का उपयोग हमला करने के लिए किया था, लेकिन कुछ ही देर में वह मारा गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com