नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस ने गुजरात में दलितों की स्थिति को लेकर हंगामा किया। बहलहार, इस दौरान एक रोचक घटनाक्रम सामने आया। कांग्रेस सांसद जहां गुजरात की भाजपा सरकार को निशाना बना रहे थे, वहीं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी झपकी लेते हुए दिखाई दिए। राहुल के ये वीडियो टीवी चैनलों पर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक, राहुल उस समय झपकी लेते नजर आए, जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी सदस्यों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब राहुल संसद में झपकी लेते पकड़ाए हैं। अगस्त 2015 के मानसून सत्र के दौरान ही लोकसभा में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से जुड़े मामले पर बहस के दौरान भी राहुल झपकी ले रहे थे।
तब भी सोशल मीडिया में राहुल की फोटो वायरल हुई थीं। इसी तरह जुलाई, 2014 को संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान राहुल सोते हुए देखे गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal