शाह ने दिए कोर्ट जाने के संकेत
बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं कल को कोई अगर कोर्ट चला जाए तो’. साफ है कि अमित शाह अहमद पटेल वाले मामले में कोर्ट जाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी कहा था कि वह चुनाव आयोग के फैसले से खुश नहीं है और कोर्ट जा सकते हैं.
अभी-अभी: भारत को मिली बड़ी धमकी ड्रैगन ने कहा भारत बर्बादी के साथ न खेले
सांसदों को नसीहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सांसदों की उपस्थिति के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर कहा कि सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए. अमित शाह ने गुजरात चुनाव के बारे सांसदों को बताया कि किस तरह से तीनों सीटों के चुनाव हुए.गुजरात राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद यह पहली संसदीय दल की बैठक है, वहीं मानसून सत्र खत्म होने से पहले ये आखिरी बैठक थी.
आपको बता दें कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी जीती है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस जीती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं, वहीं स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार राज्यसभा पहुंची हैं. वहीं बीजेपी की पूरी कोशिश के बावजूद भी वह कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल को राज्यसभा जाने से नहीं रोक पाई.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद मंगलवार को करीब 10 घंटे के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद नतीजे सामने आए, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले, वहीं अहमद पटेल ने 44 वोटों के साथ जीत दर्ज की. राज्य की 176 सदस्यीय विधानसभा में 2 कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द होने के बाद जीत का आंकड़ा 43.51 पहुंच गया. दरअसल चुनाव में कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई.