मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशितों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने से सिटी एसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। वे लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे। मगर, लोग एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे।
बताया जा रहा कि ब्रह्मपुरा स्थित एक विवाह भवन के निकट सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी अविनाश कुमार (40) बेहोशी की हालत में देर रात मिला। उसे एसकेएमसीएच लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बैरिया गोलंबर पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal