कोलंबो|अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका की टी20 में शामिल नहीं किया गया है. टीम को खेल मंत्री धनंजय जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि मलिंगा को विश्राम दिया गया है लेकिन इसके लिये कोई कारण नहीं बताया गया है. पिछले सप्ताह मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से निजी कारणों के चलते जल्दी आ गए थे जबकि उनकी टीम रंगपुर राइडर्स फाइनल में है.
सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरू तिरिमाने को विश्राम दिया गया है. विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका को उनकी जगह टीम में लिया गया है. पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.इसके बाद 22 दिसंबर को इंदौर में दूसरा और 24 दिसंबर को मुंबई में तीसरा टी20 मैच होगा.
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है
तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रम, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, दुशमंत चमीरा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal