सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाए और हाथों में हथियार लिये हुए देखा. उसने दोनों को ललकारा और उनपर गोलियां चलाईं.’ प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी वहां से भागे और पास ही में निर्माणाधीन एक मकान में छुप गये. सीआरपीएफ ने इस भवन को घेर लिया है.

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सहाय ने बताया कि 2 आतंकियों ने सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर की बाउंड्री लांघने की सोमवार सुबह कोशिश की. वह हेडक्वॉर्टर में तो दाखिल नहीं हो सके लेकिन वहीं पास एक इमारत में जाकर छिप गए. 5 परिवारों को बचाया गया है. ऑपरेशन जारी है.

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो आतंकवादी हैं. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. सीआरपीएफ ने और सैनिकों को मौके पर भेजा है ताकि आतंकवादी वहां से फरार ना हो सकें. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गये थे.