बॉलीवुड दुनिया की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. वही कुछ लोग उनकी मौत पर कई तरह की अटकलें लगा रहे है जिसके चलते एकता कपूर ने उन्हें जमकर लताड़ा है. गौरतलब है कि, एकता कपूर टीवी दुनिया की जानी मानी शख्शियत है जो टीवी के कई शोज का निर्माण कर चुकी है.
दरअसल कुछ लोग श्रीदेवी की मौत का कारण सर्जरी बता रहे है जो कि एकता को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस कारण को बताने वालो को करारा जवाब दिया है. हाल ही में एकता ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, “बुरा सोचने वालों कृपया (जैसा कि मेरे डॉक्टर ने बताया) एक बार मान लो कि आबादी के एक प्रतिशत लोगों को बिना किसी दिल की खराबी या किसी प्रकार की सर्जरी के कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) आ सकता है. यह किस्मत है न कि वैसा जैसे कि बुरी अफवाहों के व्यापारी पेश करते हैं.”
जैसा कि आप सभी जानते है कि, बहुत ही कम उम्र में श्रीदेवी हम सभी लोगों को अलविदा कह गई जिससे इस बात पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है. श्रीदेवी एक ऐसी शख्शियत थी जिन्होंने हर तरह के किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा में अपनी ख़ास जगह बनाई थी. श्रीदेवी के चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर में है.