शेयर बाजार ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

शेयर बाजार लगातार दो दिनों से इतिहास रच रहा है। बुधवार को तिहरा शतक लगाते हुए पहली बार 35000 के ऐतिहासिक आंकड़े पर बंद होने के बाद सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआत में ही तिहरा शतक जड़ दिया, तो निफ्टी भी शानदार तेजी दिखाते हुए 10870 के पार खुला।शेयर बाजार ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 35,450 पर खुलने के बाद देखते-ही-देखते 350 अंक मजबूत हो गया। उधर, बैंकिंग शेयरों के तिहरे शतक के दम पर निफ्टी भी 10,873 अंकों पर खुला। 9:33 बजे बैंक निफ्टी 500 अंक चढ़ गया तो मिडकैप इंडेक्स में भी 140 पॉइंट की उछाल देखी गई।

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में जुबिलंट फूड्स, एचयूएल, वॉकहार्ट, माइंडट्री, जेट एयरवेज, सियेंट, तिरुमलाई, मास्टेक, अडानी ट्रांसमिशन, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि शेयरों ने तेजी दिखाई। हालांकि, इन्फोसिस, बर्जर पेंट्स, वेस्ट कॉस्ट, भारती इन्फ्राटेल, आरकॉम जैसे शेयर टूट गए। 
बहरहाल, 9:33 बजे तक निफ्टी भी शतक लगाने को बेकरार दिख रहा था। खबर लिखने तक निफ्टी 96 अंकों की तेजी के साथ 10,884 पर जबकि सेंसेक्स 382 अंक मजबूत होकर 35,464 पर ट्रेड कर रहा था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com