लंबे वीकेंड के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. सोमवार को निफ्टी में जहां 10200 67 अंकों की बढ़त देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
निफ्टी जहां सोमवार को 10209.75 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 32554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से निफ्टी के 10200 के पार बनने का सिलसिला जारी है. इसका फायदा मार्केट को आगे मिल सकता है.
रुपये की कमजोर शुरुआत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की गिरावट देखने को मिली. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 65.07 के स्तर पर खुला
एक लंबे वीकेंड के बाद शुरू हुए कारोबार में पहले दिन निफ्टी 50 में शुरुआती कारोबार में रिलायंस, भारतीएयरटेल और अडानीपोर्ट्स समेत अन्य हैवीवेट शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.
बीएसई पर भी आइडिया और अडानी समेत वेल्सपन व अन्य कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. संवत 2074 शुरू हो चुका है. हालांकि मुहूर्त ट्रेडिंग की बात करें, तो नए साल में यह कुछ बेहतर नहीं रही.
नव संवत 2074 के पहले सत्र में प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही. दिवाली के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूत होकर 32,656.75 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान निवेशकों के नया खाता खोलने के लिए की गई सांकेतिक खरीद के कारण यह 32,663.06 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.
हालांकि यूरोपीय बाजारों के गिरकर खुलने और मुनाफावसूली के लिए हुई बिकवाली के कारण यह 32,319.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया. कारोबार की समाप्ति पर अंतत: सेंसेक्स 194.39 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 32,389.96 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 49.29 अंक लुढ़क गया था.