मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है. जहां पर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.10 बजे 253.39 अंकों की कमजोरी के साथ 33,793.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 90.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,368.25 पर कारोबार करते देखे गए.
बता दें कि बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की कमजोरी के साथ 34034.28 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,428.30 पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से वैश्विक व्यापार युद्घ छिड़ने की चिंताओं के बीच अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपये में तेजी देखी गई. आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 65.08 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी निवेश के चलते रुपये को समर्थन मिला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal