शेन वॉर्न की ऑटोबायोग्राफी ‘नो स्पिन’ में क्रिकेट के जांबांजों को अपने शाब्दिक बयानों से लपेटे में लेने के बाद एक बार ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने अपने देश की टीम के ही कप्तान रिकी पोंटिंग को भी घेरा है। शेन वॉर्न ने कहा है कि वह जितने भी कप्तानों के साथ खेले उनमें से पॉन्टिंग सबसे खराब कप्तान थे। शेन वॉर्न का कहना था कि वह कई अच्छे कप्तानों के साथ खेले लेकिन इन कप्तानों में रिकी पॉन्टिंग कभी भी ऊपरी कतार में नहीं आने चाहिए।
शेन वॉर्न ने बताया कि 2005 की एशेज सीरिज के दौरान एजबैस्टन में बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट होना था, पिच बेहद स्पॉट थी। फिर भी रिंकी पॉन्टिंग ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुन ली। मुझे उनका यह फैसला बिलकुल खराब लगा। मैं बहुत हैरान था। वहीं, इंगलैंड ने इस मौके को भुनाते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। शेन वॉर्न का कहना है कि रिकी पॉन्टिंग खुद फैसला लेने की बजाय तब जॉन बुकानन के आंकड़ें को ज्यादा महत्व दिया करते थे। इन आंकड़ों के मुताबिक, एजबैस्टन में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतती थी। रिकी पॉन्टिंग ने पिच के मुताबिक नहीं बल्कि इतिहास को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया था, जो बेहद गलत था।
शेन वॉर्न ने कहा था कि उक्त सीरिज में ग्लेन मैकग्रा चोटिल हो गए थे। उसके बाद भी रिकी पॉन्टिंग का यकीन था कि वह इंगलैंड की बल्लेबाजों को आसानी से रोकने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। इंगलैंड ने उस सीरीज में ऐसी पकड़ बनाई कि बाद में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी के साथ स्टीव वॉ ने भी 2001 में हुए कोलकाता टेस्ट में भारत को फॉलोअन खिलाकर गलती की थी। बता दें कि वॉर्न इससे पहले भी स्टीव वॉ को उनके फैसले के लिए स्वार्थी का टैग दे चुके हैं।