बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं।आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री की यह अहम बैठक बताई जा रही है। एनआरसी की विषय पर वह पीएम मोदी से बातचीत कर सकती हैं। इस मायने में यह बैठक काफी अहम हो सकती है। इसके अलावा संभवाना जताई जा रही है कि बांग्लादेश की मदद के लिए कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi. pic.twitter.com/RZMDa15s6F
— ANI (@ANI) October 5, 2019
इससे पहले न्यूयॉर्क में हुई थी मुलाकात
इंडिया इकोनॉमिक समिट को कर चुकी संबोधित
चार दिन के दौर पर आईं शेख हसीना ने बीते दिन इंडिया इकोनॉमिक समिट को भी संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दक्षिण एशियाई देशों को दोस्ती और सहयोग से भू-राजनीतिक वास्तविकताओं का प्रबंधन करना चाहिए। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनका देश म्यांमार से आए 11 लाख शरणर्थियों के विषय को वार्ता के जरिये हल करना चाहता है।
अपने चार दिन के दौरे पर आईं शेख हसीना ने बांग्लादेश व्यापार मंच को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत और बांग्लादेश के संबंधों को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही। इसके अलावा भारत द्वारा प्याज के दाम बढ़ाने पर बांग्लादेश के लिए निर्यात पर रोक लगाने पर पर शेख हसीना ने अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उनके देश को दिक्कत तो हुई है, लेकिन मैंने अपने रसोइए से बोल दिया है कि वह अब खाने में प्याज डालना बंद कर दे। भारत को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का कोई भी फैसला लिया जाता है तो उसके बारे में उन्हें थोड़ा पहले बता दें।