लंबे समय तक जिस टीम के साथ काम किया हो उसका साथ छूटने पर शायद हर कोई इंसान इमोशनल हो जाता है. इसलिए हाल ही में ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ की शूटिंग रैप होने पर सभी थोड़े इमोशनल नजर आए और यादों में खो गए. जहां वरुण द्वारा पूरी टीम के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा गया. तो वहीं अब श्रद्धा की सोशल मीडिया वॉल पर भी एक लंबा थैंक्स नोट और कई सारी तस्वीरें देखने को मिली है.

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर द्वारा अपनी आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के आखिरी शेड्यूल के खत्म होने के बाद ‘अविश्वसनीय और यादगार लम्हों’ के लिए एक थैंक्यू नोट लिखा गया है. बता दें कि ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ एक डांस ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक रेमो डीसूजा हैं, जो इससे पहले ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं.
रेमो को हिंदी सिनेमा में डांस फिल्मों के ‘ध्वजवाहक’ कहते हुए श्रद्धा द्वारा इंस्टाग्राम पर लिखा गया कि, “हमने कल रात ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग खत्म की और मेरा दिल अभी गम में डुबा हुआ है. यह एक अविश्वसनीय और यादगार सफर रहा. इन सबकी शुरुआत एक आदमी से होती है-रेमो सर, हमारे कप्तान. भारत में डांस फिल्मों को लाने के धवजवाहक. हमारी फिल्म के लिए और देश भर में अपने सपनों पर यकीन रखने वाले कई सारे डांसर्स का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आपका धन्यवाद सर.” फिल्म की रिलीज के बात की जाए तो ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ अगले साल 24 जनवरी, को रिलीज होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal