मप्र के CM शिवराज सिंह के साथ एक अजीब घटना घटी है। उनके विमान को अधिकारियों ने धक्का देकर रनवे से हटाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को अंतिम विदाई देने के लिए मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देशभर से दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। वीवीआईपी आगमन की वजह से नीमच एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के लिए जगह कम पड़ गई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का विमान अन्य विमानों की लैंडिंग के लिए बाधक बना, तो उसे सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर मुख्य रनवे से दूर किया. मुख्यमंत्री चौहान के विमान को धक्का लगाने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान राज्य सरकार के विमान से नीमच पहुंचकर दिवंगत मुख्यमंत्री पटवा के गृहगांव कुकड़ेश्वर के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के पहुंचने के कुछ ही दूर बाद पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के विमान की लैंडिंग का संकेत हो गया। इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। रनवे से विमान को हटाने की जद्दोजहद के बीच जब कोई विकल्प नजर नहीं आया तो मुख्यमंत्री के विमान को धक्का लगाने की नौबत आ गई।