देशभक्ति की चाशनी में डूबे फरमानों को जारी करने वालों की लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है. मध्य प्रदेश के शिक्षामंत्री को बच्चों को देशभक्त बनाने के लिए नया फॉर्मूला मिल गया है. यही वजह है कि शिक्षामंत्री ने आदेश जारी किया है कि अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राएं हाजिरी लगाने के लिए यस सर, यस मैडम के बजाय, जय हिंद बोलें. मंत्री के इस फरमान पर विपक्ष शिवराज सरकार पर बरस पड़ा.
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की. फरमान जारी होने से अब मध्य प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिंद सर, जय-हिंद मैडम बोलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी. यह फरमान देशभक्ति का भावना जगाने को लेकर है.
आपको बता दें कि स्कूलों में अटेंडेंस दर्ज किए जाने के समय छात्र-छात्राएं अब तक यस सर-यस मैडम बोलते आए हैं. इससे पहले सतना जिले में एक अक्टूबर से प्रयोग के तौर पर स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की गई थी. इसके बाद मंत्री ने अब पूरे राज्य में इसे लागू करने का ऐलान किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal