हरदोई। स्कूल समय टीचर बीएसए आफिस पहुंच गए और इसकी जानकारी एनपीआरसी को नहीं थी। इस लापरवाही पर बीएसए ने दो एनपीआरसी को निलंबित करने का आदेश दिया है। एक प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका के स्कूल छोड़कर जाने की सूचना नहीं दी। इस पर उनको भी निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
हरियावां ब्लाक के प्राथमिक स्कूल अगौलापुर के शिक्षक सुनील शर्मा मंगलवार को करीब साढ़े दस बजे बीएसए आफिस पहुंचे थे। स्कूल के समय आने पर बीएसए डा. मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने उनसे जवाब तलब किया। शिक्षक ने बताया कि एनपीआरसी नंद किशोर पुष्कर से अवकाश लेकर आए हैं। इस पर बीएसए ने फोन कर जानकारी ली। एनपीआरसी ने शिक्षक को अवकाश न देने की बात कही। शिक्षक ने एनपीआरसी से बातचीत की रिकार्डिंग बीएसए को सुनाई। बीएसए ने लापरवाही बरतने के आरोप में एनपीआरसी नंद किशोर पुष्कर के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।