टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर वन-डे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देकर इतिहास रचा। अब टीम इंडिया घर लौट चुकी है। हालांकि, ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपने देश के फैंस से खुश नहीं है। शास्त्री ने उन आलोचकों को खरीखोटी सुनाई, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना कर रहे थे।
शास्त्री ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि हमारा हमेशा से मानना था कि दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकते हैं। हम पहले दो टेस्ट में जीत के करीब थे, लेकिन कुछ मौकों पर चूक के कारण पीछे रह गए।
शास्त्री ने कहा कि बहुत कम लोग ही देख सके कि हम जीत के करीब थे। उन्होंने साथ ही कहा, ‘कई बार आपको महसूस होता है कि आपके देश में लोग आपकी हार पर खुश होते हैं।’
शास्त्री ने लगातार क्रिकेट खेलने के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, ‘हमारे खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हम महीने में 21 दिन क्रिकेट खेलते हैं। 12 मैचों में हमने 8 मैच जीते हैं। हमें इस जीत के लिए अपने खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट देना चाहिए। हालांकि उन्होंने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम पर भी चिंता जताई।’