शास्त्री के नाम पर नहीं लगी मुहर, इसलिए कप्तान कोहली से बात करेगी CAC

शास्त्री के नाम पर नहीं लगी मुहर, इसलिए कप्तान कोहली से बात करेगी CAC

मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में टीम इंडिया के नए कोच पद के लिए चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी(सीएसी) ने 10 आवेदकों में से 6 के नाम शॉर्ट लिस्ट किए थेशास्त्री के नाम पर नहीं लगी मुहर, इसलिए कप्तान कोहली से बात करेगी CAC
लेकिन उनमें से केवल 5 का इंटरव्यू कमेटी ले सकी। वेस्टइंडीज के पूर्व कोच और खिलाड़ी  फिल सिमंस इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। 
सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने चयन प्रक्रिया से समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई है और कप्तान विराट कोहली से समिति इस बारे में बात करेगी और उन्हें बताएगी कि किस उम्मीदवार के पास टीम इंडिया के लिए कौन सी योजनाएं हैं। ऐसे में लगता है कि रवि शास्त्री के नाम पर सौरव गांगुली ने एक बार फिर टंगड़ी अड़ा दी है। 

गांगुली के कहने का ये मतलब है कि कौन सा कोच टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकता है। शास्त्री विराट कप्तान विराट कोहली की पसंद हैं इस बात से समिति अच्छी तरह वाकिफ है लेकिन जिन पांच आवेदकों के इंटरव्यू लिए गए हैं उनमें से चार के पास शास्त्री से बेहतर प्लान हो सकते हैं ऐसे में समिति ने विराट से इस बारे में विराट से बात करने का फैसला किया कि उन्हें सभी बातों से और अपने निर्णय से रूबरू किया जाए।

बीसीसीआई भी नहीं चाहता है कि कुंबले जैसा विवाद फिर से टीम में उपजे ऐसे में कप्तान को विश्वास में लेन जरूरी है। इसलिए अब समिति विराट के लौटने का इंतजार करेगी। हालांकि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने वेस्टइंडीज जाकर इस संबंध में कप्तान कोहली और टीम के अन्य सदस्यों से इस बारे में चर्चा की थी। वह सोमवार को इंटरव्यू के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने समिति को टीम के रूख के बार में बता दिया था लेकिन विराट से दोबारा बात करने का सीधा सा मतलब यह निकाला जा सकता है कि रवि शास्त्री के नाम पर समिति में सहमति नहीं बन सकी है। 

पिछली बार कोच पद में शामिल शास्त्री को सौरव गांगुली ने गंभीर नहीं मानते हुए कुंबले को वरीयता दी थी। लेकिन इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com