जब मौका शादी ब्याह का हो तो दूल्हा दुल्हन के साथ हसी मजाक और मौज मस्ती चलती रहती है. नई नवेली दुल्हन का सबसे प्रिय श्रृंगार ही होता है उसकी शर्म और हया. दुल्हन शर्म की वजह से नजरे झुकाये खड़ी रहती है और नजरे नहीं मिला पाती अपने होने वाले साजन से. लेकिन ज़रा बच कर अगर आपकी शादी होने वाली है तो हम आपको हिदायत दे रहे है कि थोड़ा बहुत शर्माना ठीक है लेकिन जब ये ज्यादा हो जाए तो आपको भारी पड़ सकता है.
ऐसा ही कुछ हुआ जयपुर में जहा शर्मीली दुल्हनिया को शर्मो हया भारी पड़ गयी. दुल्हन शर्माने के चक्कर में वरमाला ही नहीं डाल पा रही थी. ऐसा एक नहीं दो बार हुआ. उसके बाद तो दूल्हे राजा खिझ गए और उन्होंने वरमाला निकाल कर फ़ेंक दी. किसी ने खूब ही कहा है “जिसने करी शर्म उसके फूटे करम”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal