नई दिल्ली : कुछ लोग अपनी शादी को अविस्मरणीय बनाने के लिए नए -नए तरीके ईजाद करते हैं, ताकि उनकी शादी चर्चा में आ जाए. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान का सामने आया हैं. जिसमें एक दूल्हे का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें दुल्हा शादी के लिए शेर के पिंजरे में बैठकर शादी करने पहुंचा.
बता दें कि मुल्तान निवासी शेख मोहम्मद अपनी शादी में घोड़ी या गाड़ी से नहीं बल्कि एक शेर के पिंजरे में पहुंचे. पिंजरे में शेर मौजूद था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हे ने कहा कि यह मेरा सपना था, जो कि उनके पिता ने पूरा कर दिया.
उल्लेखनीय हैं कि शेख मोहम्मद की शादी बिल्कुल शाही अंदाज से हुई, उनकी शादी में लगभग 15 हजार मेहमान पहुंचे. वहीं दूल्हे को लड़की वालों की तरफ से लगभग 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिये गये, जो कि शादी के कार्यक्रम में दिखाने के लिए भी रखे गये थे. बहरहाल, शेर के पिंजरे में दूल्हे का शादी करने जाना चर्चित तो हो गया हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal