शशि थरूर ने किया ट्वीट, प्रधानमंत्री नेहरु के अमेरिका में स्वागत को लेकर कही ये बात

ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर का भी शायद जी नहीं भरा है. बुधवार को उनका नया शिगूफा सुर्खियां बना रहा है. कांग्रेस नेता ने जवाहरलाल नेहरु को एकमात्र ऐसा भारतीय प्रधानमंत्री बताया है जिनका स्‍वागत अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एयरपोर्ट पर किया था.पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री की तस्‍वीरें पोस्‍ट करने के बाद ‘Twitter kerfuffle’ से मंगलवार को कांग्रेस नेता ट्रोलिंग के शिकार बन गए थें. 

मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्‍वीर थरूर ने पोस्‍ट की और बताया कि वर्ष 1954 में पंडित नेहरु और इंदिरा गांधी का बिना विशेष जनसंपर्क अभियान और भीड़ प्रबंधन के धमाकेदार स्‍वागत हुआ था. इसे लेकिर वे ट्रोलिंग के शिकार हुए. हालांकि उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ और काफी देर बाद उन्‍होंने सफाई दी.

थरूर ने कहा कि यह तस्‍वीर अमेरिका की नहीं, बल्कि सोवियत संघ दौरे की है.उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यदि ऐसा है तो भी इससे संदेश बदल नहीं जाते हैं. यह भी हकीकत है कि पूर्व प्रधानमंत्री भी विदेशों में लोकप्रिय रहे हैं. जब नरेंद्र मोदी को विदेशों में सम्मानित किया जाता है तो एक भारतीय प्रधानमंत्री सम्मानित होता है, यह सम्मान भारत के लिए है.’

मंगलवार देर रात उन्‍होंने दो तस्‍वीरें फिर से पोस्‍ट की और इसे 1949 में प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे का बताया.उन्‍होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी ऑफ विस्‍कोंसिन में पंडित जवाहर लाल नेहरु का भाषण सुनने के लिए भारी भीड़ जमा थी.

इसके कुछ घंटों बाद उन्‍होंने एक और ट्वीट किया और कहा, ‘जवाहर लाल नेहरु अब तक के पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद स्‍वयं अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने 1949 में और 1961 में राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com