पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीरव मोदी की उपस्थिति पर सवाल उठाया है. पटना साहिब क्षेत्र से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व्यंग्यात्मक ट्वीट की एक श्रृंखला जारी करते हुए विदेश मामलों के मंत्रालय से पूछा है कि हमेशा अति सजग रहने वाला पीएमओ इस समय सो रहा था.
शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते और गत वर्ष अक्तूबर महीने पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह का उदाहरण देते हुए कहा है कि पटना का सांसद होने के बावजूद उक्त समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहने की अनुमति उन्हें नहीं दी गयी क्योंकि पीएमओ द्वारा अनुमोदित सूची में उनका नाम नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय के अनुसार नीरव मोदी को आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह मंच पर आपके साथ थे. मैं तो बस यह जानना चाहता हूं कि इतनी सावधानी बरतने वाला पीएमओ क्या इस समय सो रहा था? कृपया राष्ट्र को बताएं.’ पार्टी के भीतर दरकिनार किए जाने से नाराज चल रहे शत्रुघ्न कभी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक रहे हैं और हाल के दिनों में उनकी पार्टी लाईन से हटकर की गयी कई बेबाक टिप्पणियों के कारण बीजेपी को फजीहत झेलनी पड़ी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal