नई दिल्ली भारी वाहन और मशीनरी निर्माता वोल्वो सीई ने यहां चल रहे बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016 में दो नए कांपैक्टर वाहन लांच किए।
कंपनी ने बताया कि डीडी90बी डबल ड्रम कांपैक्टर और एसडी110बीए सिंगल ड्रम कांपैक्टर का निर्माण बेंगलुरू स्थित संयंत्र में भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसे, सरकार की 30 किलोमीटर रोजाना सड़क निर्माण के नए लक्ष्य के आलोक में ठेकेदारों पर समय पर परियोजना को पूरा करने के दबाव को देखते हुए बनाया गया है। इस बारे में वोल्वो सीई इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रमुख दिमित्रोव कृष्णन ने कहा, “नए डीडी90बी और एसडी110बीए का सबसे महत्वपूर्ण डिजाइन फीचर इसमें स्थानीय स्तर पर बने इंजन को शामिल करना है। यह बेहद मजबूत है और विपरीत परिस्थिति में जोरदार प्रदर्शन करता है और इसकी सर्विस भी आसानी से उपलब्ध है।”
बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016 में उन्होंने कंपनी का मुख्य फोकस सड़क निर्माण को लेकर बताया। कंपनी ने पिछले साल लांच किए गए पी5320बी एबीजी पेवर को पहली बार इस शो में प्रदर्शित किया। इस एडवांस पेवर का निर्माण भी कंपनी की बेंगलुरू स्थित संयंत्र में किया गया है और कंपनी का दावा है कि इसका प्रदर्शन भी अन्य उत्पादों जितना ही दमदार है। 
कंपनी ने बताया कि यह चलाने में आसान और ईंधन दक्षता से परिपूर्ण है। यह मध्यम और उच्च स्तर की परियोजनाओं के हिसाब से प्रदर्शन में सक्षम है और 2.5 मीटर से 7 मीटर चौड़ी पक्की सड़क के निर्माण में मददगार है। 
कांपैक्टर और पेवर्स के अलावा वोल्वो सीई ने अपने डी सीरिज को दो एडवांस एक्सकैवेटर्स का प्रदर्शन किया। इनमें 21 टन का ईसी210डी तथा 25 टन की क्षमता वाला ईसी 250 डी शामिल है। इसमें नवीनतम कंस्ट्रक्शन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और सड़क निर्माण से लेकर सिंचाई परियोजनाओं, धातुओं को निकालने-ढोने जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। डी सीरीज के एक्सकैवेटर्स अपने पिछले मॉडल की तुलना में 10 फीसदी अधिक ईंधन दक्ष हैं। 
निर्माण मशीनरी, निर्माण सामग्री की मशीनों, खनन मशीनों एवं निर्माण वाहन उद्योग का कारोबार मेला ‘बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016’ में 650 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal