वोडाफोन इंडिया ने अपने 4जी वाई-फाई डिवाइस की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी की 4जी वाई-फाई डिवाइस अब 2,399 रुपये में उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत 5,099 रुपये थी।वोडाफोन ने कुछ महीने पहले ही इस 4जी मोबाइल वाई-फाई को रिलायंस जियो-फाई और एयरटेल 4जी हॉट्सपॉट की टक्कर में लॉन्च किया था, लेकिन इन दोनों कंपनियों के मुकाबले वोडाफोन वाई-फाई डिवाइशस की कीमत बहुत ज्यादा थी।
ये भी पढ़ें: जियो का अब तक का सबसे बड़ा धमाल, सिर्फ 1,500 रुपये में देगी 4G स्मार्टफोन
अब इस 4जी वाई-फाई को आप वोडाफोन की वेबसाइट से सिर्फ 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस से आप एक साथ 10 डिवाइस को कनेंक्ट कर सकते हैं और कंपनी का दावा है कि सभी डिवाइस को 150एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 490 रुपये में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5, जल्दी करें!
इस डिवाइस का पूरा लेखा-जोखा रखने के लिए कंपनी ने वोडाफोन मोबाइल वाई-फाई कनेक्टर ऐप भी पेश किया है जो डिवाइस में नेटवर्क और कनेक्शन के बारे में जानकारी देता है। बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने भी अपने 4जी हॉट्स-पॉट की कीमत में 300 रुपये की कटौती की है। पहले उसकी कीमत 2,300 रुपये थी जबकि कटौती के बाद अब कीमत 1,999 रुपये रह गई है।