वोडाफोन ने रिलायंस जियो को मात देने के लिए एक नया प्लान बाजार में उतारा है। टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वॉर की वजह से इन दिनों ग्राहकों को सस्ती दरों पर डाटा के साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसका सारा श्रेय रिलायंस जियो को जाता है, जियो के टेलिकॉम मार्केट में कदम रखते ही सभी कंपनियों को अपने प्लान्स की दरें कम करनी पड़ी हैं।इए, जानते हैं वोडाफोन के नए प्लान के बारे में
वोडाफोन का 458 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2.8 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस तरह से यूजर्स को कुल 235.2GB डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, कुछ यूजर्स को यही बेनिफिट्स 398 रुपये में भी मिल रहे हैं। इस प्लान में डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में इनकमिंग और आइटगोइंग कॉल्स मिलाकर) की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal