पटना : वेलेंटाइन डे को मानाने का जूनून युवाओ में इस कदर देखने को मिला है जिसे शायद ही किसी ने सोचा हो, जी हां बताते चले कि बिहार की राजधानी में पटना कुम्हरार पार्क के लेडीज बाथरूम में एक युवक और युवती वेलेंटाइन डे मानते हुए नज़र आए. जिसे पुलिस वालो ने देख लिया और हुआ कुछ यूं.
इस देश के लोगों के पास नहीं है सेक्स के लिए टाइम, बर्बाद हो रही सेक्स लाइफ

वैलेंटाइनडे स्पेशल: सिंगल्स पूनम पांडे के इस वीडियो को देखकर मना सकते है आप अपना वैलेंटाइन डे
हमारे सूत्र बताते है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका को लेडीज बाथरूम में घुसते हुए कुछ लोगों ने देख लिया था जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया, वही सुचना पाकर पार्क में पहुँची पुलिस ने बाथरूम से युवक युवती को बाहर निकाला और कान पकड़कर 50 बार उठक-बैठक लगवाई.
इस पर पुलिस का कहना है कि उन लोगों ने प्रेमी प्रेमिका को दोबारा ऐसी हरकत ना करने का आश्वासान देकर छोड़ दिया. वही युवक बस यही कहता रहा कि वो गलती से लेडीज बाथरूम में चला गया था. जबकि प्रेमिका का कहना था कि दोनों का प्रेम पिछले छह महीने से चल रहा है. दोनों वेलेंटाइन डे पर कुम्हरार पार्क घूमने एक साथ आये थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal