जूलरी सिम्पल लुक को स्टाइलिश बनाती है, कई बार कपड़े सिंपल होते है मगर अच्छी जूलरी आपके लुक को परफेक्ट बना देती है. कई महिलाएं भारी-भरकम सोने-चांदी की जूलरी पहनने को ही प्राथमिकता देती है,
किन्तु चाहे तो ट्रेंड में चल रही जूलरी को अपना कर लुक को बदल सकती है. जूलरी में सबसे खास होती है ईयर रिंग्स, यह बालों और चेहरे को बिलकुल अलग ही लुक देती है. ईयर रिंग्स में भी ऐसे स्टाइल और ट्रेंड है जिसे आप ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न और फंकी लुक के लिए भी बहुत फबेंगे. आप देख सकते है “ऐ दिल है मुश्किल” फिल्म में अनुष्का ने वेस्टर्न वियर के साथ झुमका और बाली वियर की है.
ये है नपुंसक होने के सबसे बड़े कारण, जानकर हो जायेगे हैरान…
फ़िलहाल एक नया ट्रेंड है कि ईयर रिंग्स में वुडन की वैरायटी का इस्तेमाल किया जाए. ट्रायएंगल शेप के कलरफुल वुडन बिलकुल मॉडर्न लुक देंगे.
स्टाइलिश लुक पाने के लिए लॉन्ग वुडन ईयररिंग्स पहने, ये बिलकुल ट्रेडिनशल ड्रेसेस जैसे साड़ी और सूट के साथ टीम अप करने पर मॉडर्न और क्लासी लुक देंगे
हार्ट शेप के वुडन ईयररिंग्स ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ तक आपको क्यूट लुक देंगे.
ये विंटेज ऑवल वुडन ईयररिंग्स पार्टी के लिए कैरी कर डिफरेंट लुक पाया जा सकता है.
राउंड डिज़ाइन वाले ये वुडन ईयररिंग्स हर किसी पर अच्छे लगेंगे.