पुलवामा में हुई आतंकी घटना के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। मध्यप्रदेश में भी सभी छोटे-बड़े शहरों में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। तिरंगा लेकर सभी जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं। सभी जगह आतिशबाजी हो रही है और भारतीय सेना के शौर्य पर खुशियां मनाई जा रही है।
पूरे देश पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को इस जवाबी कार्रवाई की तारीफ कर रहा है। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है।
इंदौर में राजबाड़ा चौक में लोगों का हुजूम उमड़ा और भारत माता की जय के नारों के साथ जश्न मनाया गया। हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे लोगों ने ढोल ढमाकों के साथ खुशी मनाईं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली। इस दौरान विजयवर्गीय खुद स्कूटर चलाते नजर आए।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि मेहबूबा मुफ्ती जी शायद आप भारतीय सेना की ताकत को कम आंक रही हैं। हमारी सेना हर उस हाथ को शरीर से अलग करने में सक्षम है, जो दुश्मनों का झंडा उठायेगा। ना’पाक’ के आतंक का जवाब !!!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal