आज गणेश चतुर्थी का पहला बुधवार है. भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि के दाता कहा जाता है. गणपति जी अपने भक्तों की दरिद्रता, बाधा, संकट, रोग, दोष आदि दूर करते है. धन प्राप्ति के लिए बुधवार का दिन बहुत विशेष माना जा रहा है. इस दिन माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही आप धन-दौलत से निहाल हो जायेंगे.अभी-अभी: राम रहीम के बाद अब बाबा रामदेव की बारी, इस महिला पत्रकार ने खोले बाबा रामदेव के ये बड़े राज…
स्कन्द पुराण के अनुसार देवी पार्वती को माता मैना और पर्वत राज हिमावन ने आदि शक्ति से वरदान स्वरुप माता गौरी को पुत्री रूप में प्राप्त किया था. नारद के परामर्श पर, शंकर भगवान की तपस्या कर उन्हें पति के रूप में प्राप्त किया था. अपने शरीर के मैल से द्वारपाल गणेश को जन्म दिया. इनके सर का विच्छेदन भगवान शंकर ने किया. और गजमुख लगाकर सभी देवों में प्रथम पूज्य होने का वरदान दिया.
गौरी आदिशक्ति है. भगवान गणेश समस्त संसार में विघ्ननाशक के रूप में पूजे जाते है. भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि पर माता गौरी और उनके पुत्र श्री गणेश की पूजा का विधान है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन गौरी का विसर्जन किया जाता है. और अनंत चतुर्दशी पर गणेशजी का विसर्जन किया जाता है. आज का पर्व माता और पुत्र के आपसी प्रेम को दर्शाता है.
आज के दिन के लिए शास्त्रों में कुछ ख़ास उपाय भी बताएं गये है. जिनको करने से धन-दौलत आपके पीछे-पीछे होगा और साथ ही आपकी किस्मत में भी चार चाँद लग जायेंगे. यह उपाय हम आपको एक वीडियो के जरिये बता रहे है.
इस वीडियो को देखने के लिए नीचे क्लिक करें.