विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म संवर्धन हितैषी सम्मान मिला है। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह सम्मान प्राप्त किया है।

महाराज ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है। यहां के नैसर्गिक सौंदर्य को सरकार दुनिया के सामने लाने में सफल हुई है। पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुङो खुशी है पर्यटन को प्रोत्साहित करने की हमारी कोशिशें रंग ला रही है उत्तराखंड की वादियां फिल्म शूटिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रही है।
राज्य में फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए सरकार ने एकल खिड़की व्यवस्था लागू की है। इससे यहां फिल्म बनाने के लिए नामी निर्माता और निर्देशक पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में बनी कई फिल्म राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने में सफल रही है।
कम समय पर राज्य की फिल्म नीति, फिल्मों को प्रोत्साहन देने, मनोरंजन टैक्स छूट, अनुदान जैसे निर्णय ने देश और दुनिया में उत्तराखंड का फिल्म उद्योग के क्षेत्र में मान बढ़ाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal