विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई भारतीय टीम ने अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला

 नई दिल्ली। अंडर19 विश्व कप में इंडिया अंडर19 टीम का जलवा लगातार जारी है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रन के बड़े अंतर से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 10 विकेट पर 265 रन बनाए। जीत के लिए मिले 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और पूरी टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। अंडर 19 विश्व कप में ये लगातार भारत की चौथी जीत थी। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 30 जनवरी को क्राइस्टचर्च में होगा। विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई भारतीय टीम ने अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के अर्धशतक

भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने 94 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। अभिषेक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी 40 रन की पारी खेली। हार्विक देसाई ने 34 रन का योगदान दिया और इन सब बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 265 रन का स्कोर खड़ा किया। 

बांग्लादेश की तरफ से काजी ओनिक ने तीन, नईम हसन और सैफ हसन ने दो-दो जबकि हसन महमूद और रोबिल हक ने एक-एक विकेट झटके। 

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

जीत के लिए मिले 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने जमने नहीं दिया और निश्चित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। तेज गेंदबाज नागरकोटि और शिवम मावी ने क्रमश: 3 और 2 विकेट चटकाए जबकि अभिषेक शर्मा ने दो और अनुकूल शर्मा ने एक विकेट लिए।

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पिनाक घोष रहे और उन्होंने 43 रन की पारी खेली। इसके बाद टीम को कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। संघर्ष करते हुए बांग्लादेश की टीम 134 रन से हार गई और उसे ये मैच 131 रन से गवांना पड़ा साथ ही विश्व कप में बांग्लादेश का सफर इस हार के बाद खत्म हो गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com