बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि जब भी भाजपा-कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों की सरकार आती है दलित समाज जुल्म और ज्यादती का शिकार होता है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विकास व उत्थान के मामले में दलित समाज की जमकर उपेक्षा की जाती है। इन वर्गों की बहन-बेटियों पर अत्याचार होने पर ये पार्टियां अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खूब राजनीतिक ड्रामा करती हैं।
उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों के राज में दलित समाज का कोई उत्थान नहीं हुआ है। इसके उलट उनके साथ बड़े पैमाने पर जुल्म और ज्यादती हुई है।
सभी विरोधी पार्टियां अंदर-अंदर एक हैं वो दलितों को गुलाम बनाए रखना चाहती हैं। मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां दलित मूवमेंट को कमजोर करना चाहती हैं। ये लोग लोगों को गुमराह करना चाहते हैं।