टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को डांस करना बहुत पसंद है। आए दिन विराट के नए नए डांस स्टेप हमें देखने को मिल ही जाते हैं। जल्द ही विराट कोहली वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी संभालने वाले हैं, लेकिन उससे पहले वो थोड़ी मस्ती कर लेना चाहते हैं। तभी तो उन्होंने इस बार पंजाब का भांगड़ा नहीं, साउथ का नाका मुक्का किया है।
नए साल पर जहां विराट कोहली को वनडे और टी-20 टीम की कमान मिली है तो वहीं दूसरी ओर एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने उन्हें अपना ब्रैंड एम्बेसडर भी बना लिया है। यानि कह सकते हैं कि साल 2017 की शुरुआत विराट के लिए बेहद ही शानदार रही है, जिसका जश्न उन्होंने ब्रैंड एम्बेसडर बनने के मौके पर कुछ इस अंदाज में मनाया।
वैसे ये टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के पहले विराट मस्ती करके अपने आपको रिलैक्स कर रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें मैदान पर भी जरूर होगा।