नई दिल्ली। विराट कोहली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार 243 रन बनाए थे. कोहली के टेस्ट करियर का ये छठां दोहरा शतक है. इस दोहरे शतक के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. वहीं, कोहली ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें दोहरा शतक जड़ने और लंबी पारियां खेलने की प्रेरणा कहां से मिली है.
कोहली ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा से सीखा है कि कैसे अपने शतक को दोहरे शतक में बदला जाता है. उन्होंने कहा कि केवल वो ही नहीं बल्कि पूरी टीम पुजारा से प्रभावित है. दरअसल पुजारा ने बीसीसीआई टीवी के लिए विराट कोहली का इंटरव्यू लिया है, जिस दौरान उन्होंने ये बयान दिया.
VIDEO: #TeamIndia Captain @imVkohli makes an admission to @cheteshwar1 and challenges him for a game of badminton.
Watch the full interview on https://t.co/CPALMGgLOj pic.twitter.com/NZNE6pZLnU
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
कोहली ने अपनी डबल सेंचुरी के बारे में पुजारा से बात करते हुए कहा कि अब हमेशा मेरे दिमाग में यह रहता है कि मैं बड़े शतक बनाऊं, कुछ ऐसा जैसा मैने आपको हमेशा ही करते हुए देखा है और सीखा है कि किस तरह लंबे समय तक ध्यान लगाकर बल्लेबाजी की जा सकती है.