भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा जोकि 14 से 18 नवंबर तक चलेगा। इस मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में कैप्टन विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। विराट को बांग्लादेशी पेसर अबु जाएद ने LBW आउट किया। इसी के साथ विराट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शुन्य पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बैट्समैन बन गए हैं।

अब तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबलों में कुल पांच भारतीय बैट्समैन शून्य पर आउट हुए। इसमें वसीम जाफर, जहीर खान, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली का नाम है। इसमें सबसे ज्यादा डक आउट जाफर और जहीर खान हुए। ये दोनों दो-दो बार बगैर कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के अनुसार, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 140 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह 10 बार शुन्य पर पवेलियन लौटे हैं। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियों का समय लगा था। वहीं उनका पहला शतक 15वीं पारी में आया था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो टीमें ऐसी हैं जिनके विरुद्ध विराट कोहली सबसे अधिक 3-3 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। कंगारुओं के विरुद्ध कोहली 2011, 2017 और 2018 में शून्य पर आउट हुए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दो बार 014 में और एक बार 2018 में बगैर रन बनाए लौट गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal