विराट और युवराज की मस्ती की नई फोटो आई सामने, देखें

Screenshotभारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 150 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने मार्च 2011 के बाद पहला शतक इसी मैच में जड़ा था। लेकिन मार्च 2011 के बाद से क्रिकेट मैच की गतिविधियां देखी जाएं तो उसके बाद से अभी तक वनडे मैच में 409 शतक लग चुके हैं, जिनमें से 22 सेंचुरी तो अकेले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाई हैं। इसके अलावा 14 भारतीय क्रिकेटरों ने भी शतक जड़े हैं।

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस दौरान दो बार दोहरे शतक जड़ डाले। नवंबर 2014 में रोहित शर्मा ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 264 रन बनाए थे। इससे पहले रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 209 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने कप्तान बनने के बाद युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल कराया था। विराट और युवराज की दोस्ती एक बार फिर सामने आई है। दोनों की मस्ती करते हुए यह फोटो सामने आई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com