अमेरिका के एक विमान में बम होने की खबर आ रही है। विमान में करीब 350 लोग सवार हैं। विमान की आपात लैंडिंग कराई गई है।
लुफ्तांसा के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसे न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डा प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने कहा कि लुफ्तांसा विमान 441 ह्यूस्टन, टेक्सास से होकर फ्रैंकफर्ट, जर्मनी जा रहा था तभी हवाई जहाज के जर्मनी स्थित कोलोंग के कॉरपोरेट मुख्यालय में बम की धमकी मिली।
कोलमैन ने बताया कि विमान के पायलट को इसकी सूचना दी गई और सुरक्षा दृष्टि से विमान जॉन एफ केनेडी (जे.एफ.के.)अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान को हवाई अड्डे के दूरस्थ स्थान में ले जाकर उसमें सवार 530 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाला गया। विमान की तलाशी के बाद विमान के परिचालन का निर्धारण दोबार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से जेएफके हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal