विमान में उड़ान के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 33 यात्री पहुंचे अस्पताल

आयरलैंड की विमानन कंपनी के एक यात्री विमान में शुक्रवार को उड़ान के दौरान ऑक्सीजन की कमी हो गई। इसके चलते 33 यात्रियों को जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 189 यात्रियों को लेकर विमान डबलिन से क्रोएशिया के जादार जा रहा था।

विमान को फ्रैंकफर्ट हान एयपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों को उतार कर उनको चिकित्सा सुविधा दी गई। बाद में विमान शनिवार सुबह फ्रैंकफर्ट से जादार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। बीते मंगलवार को एयर चाइना के एक यात्री विमान में भी ऐसी ही परेशानी आई थी। जांच में पता चला कि उड़ान के दौरान को-पायलट के धूमपान करने के चलते ऐसा हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com