
इनके जवाब में चेयरपर्सन विपसना इंसां ने कहा कि ये डेरे भी सच्चा सौदा से जुड़े हैं। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा सारा रिकॉर्ड कोर्ट कमिश्नर को सौंप दिया। कोर्ट कमिश्नर ने 17 डेरों के मुख्य सेवादारों को भी तलब किया था। दूसरे पक्ष ने भी कुछ रिकॉर्ड कोर्ट कमिश्नर के हवाले किया।
गौरतलब है कि सेवादारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि पंजाब हरियाणा में स्थित 17 डेरों का सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से कोई संबंध नहीं है। शाह मस्ताना ने इन्हें स्थापित किया था। इसलिए इन्हें खोलने की अनुमति दी जाए।
सेवादारों की याचिका के संबंध में दोनों पक्षों के बयान व साक्ष्य जुटाने के संबंध में चार सवालों के जवाब मांग थे। 8 अक्तूबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट पहले ही पेश की जा चुकी है। ये मामला अलग है। संगत अगर डेरा सच्चा सौदा जाना चाहती है तो जा सकती है, इस पर कोई रोक नहीं। – एकेएस पंवार, कोर्ट कमिश्नर।
डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा रिकॉड कोर्ट कमिश्नर को सौंप दिया है। सवालों के जवाब दे दिए हैं। 17 नामचर्चा घरों का डेरा सच्चा सौदा से जुड़ाव है। डेरे की गद्दी पर गुरमीत राम रहीम विराजमान हैं और रहेंगे।
– विपसना इंसां, डेरा चेयरपर्सन
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal