विधानसभा चुनाव : आज काशी की रोड पर माया, मोदी और अखिलेश-राहुल एक साथ!

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में चुनावी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज सभी चुनावी दल बनारस में जमकर जनसभा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 मार्च को मतदान होना है और शनिवार को मोदी, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी चारों लगभग एक ही वक्त पर वाराणसी में मौजूद होंगे. ऐसे में 4 मार्च के दिन काशी में सियासी दंगल देखने को मिलेगा.

नाराज नेताजी ने बनाई दूरी, दो रैली में सिमटा सपा का प्रचार

विधानसभा चुनाव : आज काशी की रोड पर माया, मोदी और अखिलेश-राहुल एक साथ!विधानसभा चुनाव में आज सबसे बड़ा चुनावी दंगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मार्च को बाबतपुर हवाईअड्डा पर पहुंचने के बाद जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहां से लौटकर प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां से शाम 4.30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे की वजह से यहां कई केंद्रीय मंत्री डेरा डाले हुए हैं.

गाजीपुर में अखिलेश का बड़ा हमला, साइकिल से घबरा गए हैं पीएम मोदी

वहीं, अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार दोपहर 3 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री भदोही में 2 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे और राहुल वाराणसी में ही 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पुलिस लाइंस स्थित अंबेडकर प्रतिमा से बीएचयू गेट लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक 15 किलोमीटर की दूरी दोनों नेता रोड शो के जरिए तय करेंगे.

रोड शो यात्रा अंबेडकर चौराहा कचहरी से दोपहर 1 बजे जनसभा के माध्यम से प्रारम्भ होकर वरुनापुल, मिंट हॉउस, नदेसर मस्जिद, घौसबाद रोड, चौकाघाट गाटर पुल, चौकाघाट पानी टंकी, दोशीपुरा, अलईपुरा स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, पीलीकोठी, आदमपुर थाना, हरतीरथ चौराहा, विश्वेश्वर गंज तिराहा, काल भैरव चौराहा, कोतवाली मैदागिन चौराहा, बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया चौराहा से मुड़कर गिरजाघर चौराहा पर जनसभा के साथ समाप्त.

 वहीँ इन सभी के साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी काशी के वोटरों को लुभाएंगी. जनपद के रोहनिया स्थित जगतपुर डिग्री कॉलेज में वह विशाल सभा को संबोधित करेंगी. मायावती का प्रचार अभियान वाराणसी में रैली के साथ ही संपन्न हो जाएगा.

ऐसे में इन तमाम दिग्गजों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के पसीने निकलते दिखाई दे रहे हैं. इन सभी दिग्गजों के एक साथ वाराणसी में उतरने से वहां की जनता को भी खासा दिक्कत होने वाली है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com