विदेश मंत्रालय को अपनी पीड़ा ट्वीट करने वाली एक महिला को 24 घंटे से भी कम समय में न्याय मिल गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप पर हिंदू पत्नी तथा मुस्लिम पति के कारण पासपोर्ट मिलने का सारा पेंच आज दूर हो गया।तनवी सेठ का नया पासपोर्ट बनाया गया है जबकि उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दीकी के पासपोर्ट का रिनीवल हुआ है।
लखनऊ की एक युवती के मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह के बाद भी अपना नाम न बदलने पर कल उनका पासपोर्ट नहीं बन सका था। अर्जी इसलिए खारिज कर दी, दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने नियम का हवाला दिया तो लड़की ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर दिया। महिला ने एक ट्वीट पीएम ऑफिस को भी किया था। दोनों जगह से क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस लखनऊ को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश मिला। इसके बाद आज दंपती को दिन में 11 बजे बुलाया गया और करीब 11:30 बजे पासपोर्ट सौंप दिया गया। तनवी सेठ पासपोर्ट सेवा केंद्र रतन स्कवायर में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने गई थी।