वाराणसी: मंदिर से महिला का 27 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी

वाराणसी जिले में एक मंदिर से महिला का 27 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। शिकायत लेकर थानाध्यक्ष के पास पहुंची तो मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। इसके बाद उसके पति ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। मामले में 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

वाराणसी में ईश्वरगंगी मोहल्ला स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान एक महिला का 27 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। महिला ने कोतवाली थानाध्यक्ष को तहरीर दी, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। महिला के पति ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई तो उनके निर्देश पर घटना के 10 दिन बाद सोमवार को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह है मामला
मंसाराम फाटक, चेतगंज निवासी महेंद्र कुमार की पत्नी मिताली अग्रहरि गत छह सितंबर की शाम जागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन करने गई थी। उसी दौरान किसी ने उनके गले से 27 ग्राम सोने का मंगलसूत्र खींच लिया। महेंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी उसी दिन कोतवाली थानाध्यक्ष को दी गई, लेकिन उन्होंने प्रार्थना पत्र ही नहीं लिया।

महेंद्र ने पुलिस आयुक्त से कहा कि घटना से उनकी पत्नी और वह मानसिक व आर्थिक रूप से काफी तकलीफ में हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से मांग की कि पुलिस प्रभावी तरीके से कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी का मंगलसूत्र बरामद कराए।

सर, क्या कोतवाली थानाध्यक्ष जान-बूझकर ऐसा करते हैं?
महेंद्र कुमार ने अपने प्रार्थना पत्र में पुलिस आयुक्त से कहा कि सर क्या कोतवाली थानाध्यक्ष जान-बूझकर ऐसा करते हैं जिससे कि जनता का जान-माल का नुकसान हो? उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया कि छह सितंबर को तीज का पर्व था।

जागेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी मधुर कृष्ण ने चार सितंबर को ही तीज के मद्देनजर कोतवाली थानाध्यक्ष को सुरक्षा के इंतजाम के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। मगर, कोतवाली थानाध्यक्ष ने उनके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से नहीं लिया और न मंदिर में सुरक्षा उपलब्ध कराई। जबकि, पुलिस की लापरवाही की वजह से कई वर्षों से जागेश्वर महादेव मंदिर में इस तरह की घटनाएं होती चली आ रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com