वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में आयोजित पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन के पश्चात मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दानगंज स्थित पौराणिक तालाब से होकर आयोजन स्थल तक निकाली गयी। जिसमें 51 कन्याओं ने भाग लिया।
पंचदिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को कलश यात्रा के पश्चात मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार को ध्यान, योग, प्राणायाम, गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार के पश्चात शातिकुंज हरिद्वार से पधारी श्रीमती पंडित कमला शर्मा द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन किया जाएगा। शुक्त्रवार को दीपयज्ञ, पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन है। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से अनिल कुमार द्विवेदी, प्रदीप मद्धेशिया, लालमणि मौर्या, दीनानाथ बरनवाल, रामनगीना सेठ, नरेंद्र उपाध्याय समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।