हर फीफा वर्ल्ड कप से पहले एक ऑफिशियल थीम सॉन्ग रिलीज होता है, और कई अन-ऑफिशियल थीम सॉन्ग भी। 2018 फीफा वर्ल्ड कप से पहले भी अमेरिकी सिंगर निकी जैम का ऑफिशियल सॉन्ग मई में रिलीज हुआ था। लेकिन 2010 में कोलम्बियन सिंगर शकीरा का गाया वाका वाका विश्व भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शुमार है। यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की लिस्ट में 26वें नंबर पर काबिज है। वाका-वाका को 1.2 बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
2018 में लिव इट अप : यूएस डीजे और राइटर डिप्लो द्वारा प्रोड्यूस “लिव इट अप”, अमेरिकी फिल्म और रैप स्टार विल स्मिथ और अल्बानियाई सिंगर एरा इस्ट्रेफी के साथ निकी जैम द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो भी नजर आए हैं।
– एंथम लैटिन अमेरिकन धुन होने की वजह से यह विवादों में भी घिर गया था। मेजबान देश रूस ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि इसमें उनकी पहचान नहीं है।
फाइनल से पहले होगी लाइव परफॉर्मेन्स :2018 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले थीम सॉन्ग की लाइव परफॉर्मेन्स होगी। यह फाइनल 15 जुलाई को 81,000 सीटों वाले लुज़्निकी स्टेडियम में होने वाला है। रूस का पहला विश्व कप 14 जून और 15 जुलाई के बीच देश भर के 11 शहरों के 12 स्थानों पर मैचेस के साथ चल रहा है।
– फीफा वर्ल्ड कप में दुनिया भर से 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार इटली वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है।