हम हमारे घर में खाना बनाते समय अगर खाने में नमक डालना भूल जायेंगे तो खाना स्वादिष्ट नहीं बनेगा और हमें खाना खाने में मजा नहीं आएगा. ठीक उसी तरह हमारे रिश्ते में भी विश्वास, नमक का काम करता है जिसमे अगर विश्वास नहीं होगा तो जिंदगी जीने का मजा नहीं आएगा और जिंदगी जीने के लिए हमारे रिश्तो में विश्वास होना जरुरी है.
इन सब के बाद भी लड़किया या लड़के अपने रिश्तो की शुरुआत में अपने पार्टनर से कुछ चीजों को बताना जरुरी नहीं समझते और इसी कारण आगे जाकर रिश्ते ख़त्म होने की कगार पर आ जाते है .तो आज हम आपको वो पांच बातें बताएँगे जो लड़किया रिश्ते की शुरुआत में छुपाती है. कुछ लड़किया आसानी से हर किसी को अपनी बात नहीं बताती अगर उनसे कोई पूछे कि क्या उनको भी किसी पर क्रश था. क्या कभी किसी को पसंद करती थी तो वो ये नहीं बताती है.
आख़िर क्यों पिलाती हैं दुल्हनें शादी की पहली रात को दुल्हे को केसर वाला दूध, जानिये रहस्य…
यदि उनका पार्टनर पहले हुए फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में पूछे तब भी वह यह बात बताने में संकोच रखती है. उनको लगता है कि हमारे बारे में सामने वाला क्या सोचेगा, कही चरित्र पर इल्जाम ना आये इसलिए वह ये सब बातें छुपा लेती है. इस बात को लेकर अलग-अलग जवाब देती है और बात को बदलने की कोशिश करती है और साथ में ये कभी नहीं बताती की मेकअप पर उनका खर्चा कितना होता है क्योकि इस बात का वो कभी अंदाजा नहीं लगाती कि हर महीने वह अपने कोस्मेटिक पर कितना खर्चा कर देती है.