पूर्व में कई बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके भारत के विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को सऊदी अरब के रियाध में खेली जा रही वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप के 9वें राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। 
आनंद ने निज्मो भारतीय डिफेंस में बोटविननिक प्रणाली के काले हिस्से की तरफ से कार्लसन को मात दी। आनंद ने महज 34 चालों में मुकाबला जीता।
उन्होंने वजीर और ऊंट पर अच्छा नियंत्रण हासिल किया, जिसकी वजह से वो बेहद शक्तिशाली रहे। आनंद, व्लादिमीर क्रैमनिक और वांग हाओ लीडर्स में से रहे।
पुणे की ईशा करवड़े ने उच्च रैंक वाली वेलेंटिना गुनिना को 9वें राउंड में मात दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal