हाल में हुए वुमेंस वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर में शोहरत बटोरने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर कंधे में लगी चोट की वजह से इंग्लैंड में होने वाली ‘वुमेंस सुपर लीग’ से बाहर हो गई हैं. इस लीग में हरमनप्रीत ‘सर्रे स्टार्स’ टीम के साथ खेलने वाली थीं.
हरमनप्रीत को एक महीने तक आराम करने को कहा गया है. दरअसल हरमनप्रीत की ये चोट वर्ल्ड कप के दौरान की ही है, लेकिन उस वक्त वो खेलती रही थीं. हाल में उनके कंधे की एमआरआई की गई, जिसके बाद उनको एक महीने के आराम की सलाह दी गई है.
बता दें, कि हरमनप्रीत के बाएं कंधे में चोट है. वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें कई इंज्यूरी का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में ही उन्हें बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. बाद में फाइनल से पहले नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भी वो चोटिल हो गई थी. उस दौरान उन्हें अपने कंधे पर बर्फ लगाते हुए भी देखा गया था.
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे आर अश्विन
हरमनप्रीत ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 115 गेंदों पर ही 171 रन जड़कर दुनिया को अपनी काबिलियत से रू-ब-रू करा दिया था. यही नहीं फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, बावजूद इसके टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
हरमनप्रीत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप के आखिरी दिनों में मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी, लेकिन मेरे फिज़ियो ने मुझे खेलने से नहीं रोका. कीया लीग का हिस्सा बनना बड़ी बात होती.” आगे उन्होंने कहा, बिग बैश लीग में सिडनी ठंडर की टीम के साथ मेरा सफर बहुत शानदार रहा था, जिसकी वजह से मेरे खेल और आत्मविश्वास में भी सुधार हुआ. मैं अपनी गैर-मौजूदगी की खबर फ्रैंचाइज़ी तक पहुंचा दूंगी.”
आपको बता दें, कि हरमनप्रीत कौर विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यही नहीं अपने पहले ही सीज़न में ‘सिडनी ठंडर’ की ओर से खेलते हुए वो दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रही थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal