मोरीगांव जिले के सातगांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार रात दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। जिसको लेकर पूरे इलाके में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
पीड़ित बच्ची के परिवार द्वारा इस संबंध में थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है। वहीं बच्ची को गंभीर अवस्था में मोरीगांव सिविल अस्पताल में बीती रात को पुलिस ने भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से बच्ची बेहद डरी हुई है।